बेंगलुरू। भारत की रक्षा उपलब्धियों में एक और नई सफलता जुड़ गई है। स्वदेशी हॉक-आई कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को रक्षा पीएसयू हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ओडिशा के तट से हॉक-आई विमान से एक स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यु) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  स्वदेशी स्टैंड-ऑफ हथियार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडाओ) रिसर्च सेंटर इमरत (आरसीआई) द्वारा विकसित किया गया है। यह एक भारतीय हॉक-एमके 132 से निकाला गया पहला स्मार्ट हथियार है। इस हथियार का वजन करीब 120 किलोग्राम है और इस तरह के हथियार का इस्तेमाल रनवेज, दुश्मन के बंकर्स और एयरक्राफ्ट वगैरह उड़ाने के लिए किया जाता है। इसकी मारक क्षमता करीब 100 किमी की है यानी हमारे लड़ाकू विमान पर्याप्त ऊंचाई से दुश्मन के अड्डों को ध्वस्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसे बेहद हल्के वजन वाला दुनिया का बेहतरीन गाइडेड बम बताया गया है।