भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के साथ लंबे समय से जुड़े रहे राजेश तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका पार्टी में स्वागत किया। गौरतलब है कि तिवारी गंज बासौदा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, और चुनाव से पहले ही वह सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजेश तिवारी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है, सावन के पहले सोमवार को पार्टी में राजेश तिवारी के रूप में शुभ प्रवेश हुआ है। उनका लंबा सामाजिक जीवन रहा है, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगल दल में काम करने के उनके लंबे अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने तिवारी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने वाले राजेश तिवारी के आने से भाजपा के काम को और मजबूती मिलेगी पार्टी को उनके कौशल का लाभ मिलेगा।
विहिप नेता राजेश तिवारी भाजपा में शामिल, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
आपके विचार
पाठको की राय