पंचमहल | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई वाली केन्द्र की एनडीए सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जन जन तक केन्द्र सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं पहुंचा रही है| इसी कड़ी में पंचमहल जिले के गोधरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया| जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग मुहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का मेगा मोल चला रहे हैं| गरीबी खत्म करने के बहाने कई दशकों तक सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस ने गरीबों को लूटा और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी| जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वर्ष के दौरान सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र को परिपूर्ण कर देश के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में काम किया है| उन्होंने कहा कि 9 साल पहले विदेश से मोबाइल आते थे, परंतु अब मोदी सरकार के शासन में 97 प्रतिशत मोबाइल के पार्ट भारत में बनाए जाते हैं| स्टील के पार्ट बनाने में भारत विशव में दूसरे नंबर है| जापान को पछाड़ कर भारत आज ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे नंबर का मार्किट बन गया है| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काह कि आज गुजरात वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का एक मात्र ट्रेडिशनल मेडिसीन सेंटर बन गया है| एशिया का पहला सोलर प्लाट गुजरात स्थापित हुआ है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी ओर अन्य राजनीतिक पार्टियां अपने परिवार के विकास पर काम कर रही हैं| केन्द्रीय मंत्री देवूसिंह चौहाण ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने देश के धार्मिक स्थलों का विकास और देश की सीमाएं सुरक्षित की हैं| गोधरा मे आयोजित जेपी नड्डा की जनसभा में गुजरात प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया, प्रदेश महामंत्री प्रदीपसिंह वाघेला, सांसद रतनसिंह राठौड़, विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठा भरवाड़ समेत नेता उपस्थित रहे|
कुछ नेता मुहब्बत की दुकान नहीं नफरत का मेगा मोल चला रहे हैं : जेपी नड्डा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय