ग्वालियर| एजी ऑफिस पुल के नीचे आज सुबह रेल की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जीआरपी को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि यदि पुल के पास अब ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा है सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लिया मृतक की जेब की तलाशी लेने पर मोबाइल मिला जिस पर फोन करने पर मालूम पड़ा कि मृतक का नाम रघु राम चौहान 72 वर्ष निवासी विवेक विहार थे। वह नाप तोल विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। मृतक की पत्नी ने बनाया बताया कि वह रोजाना की सुबह दूध लेकर घूमने के लिए निकले थे संभवत ट्रैक पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई होगी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
रेल से कटकर वृद्ध की मौत
आपके विचार
पाठको की राय