ग्वालियर ।  एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर   कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर गई राजस्व विभाग की टीम ने पिछोर कस्बे में प्राइम लोकेशन पर स्थित लगभग ३४०० वर्गफुट जमीन भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण मशीनों की मदद से तोड़े गए।
डबरा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इस जमीन की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रूपए है। नजूल आबादी की इस जमीन पर हरी सिंह, जितेन्द्र सिंह व कालू गुर्जर इत्यादि लोगों ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने बताया कि इन अतिक्रामकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि शासकीय वेशकीमती जमीन पर कब्जा करने वाले इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।