भोपाल।शीघ्र होने जा रहे त्रिस्तरीय नगरीय निकाय आम चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से ही होंगे न कि मतपत्र के जरिये। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है।आयोग ने आदेश में कहा है कि नगरीय चुनावों के लिये पर्याप्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें उपलब्ध हैं। मतदान कर्मचारी इन मशीनों को दक्षता पूर्ण संचालन करने के लिये प्रशिक्षित हैं तथा मतदाता भी इन मशीनों की कार्यप्रणाली से पूर्णतया परिचित हैं। उल्लेखनीय है कि पिछली कमलनाथ सरकार नगरीय चुनाव मतपत्रों के जरिये कराने के मूड में थी तथा पड़ौसी छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार ने भी नगरीय चुनाव मतपत्रों के जरिये ही कराये थे। लेकिन मप्र की शिवराज सरकार ईवीएम से चुनाव कराने की पक्षधर है तथा इसीलिये आयोग ने यह आदेश जारी किया है।
नगरीय निकायों के आम चुनाव ईवीएम से ही होंगे राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश
आपके विचार
पाठको की राय