भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिलों के भ्रमण पर अब कलेक्टर्स को हेलीपेड के बाहर टेंट एवं कुर्सियां लगाना होंगी जिससे जनप्रतिनिधि सम्मानपूर्वक बैठ सकें। इसके लिये सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिये गये हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि हेलीपेड से निकलने के बाद सीएम सर्वप्रथम वहां जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे, उसके बाद प्रस्थान करेंगे। जो गणमान्य नागरिक तथा पार्टी कार्यकर्ता मिलना चाहते हैं, उनके लिये दस मिनट का समय निर्धारित किया जायेगा। जो व्यक्ति आवेदन लेकर हेलीपेड के पास उपस्थित हों उनके आवेदन सीएम के पहुंचने से पहले एकत्रित कर लिये जायें। सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि जो प्रतिनिधि मंडल सीएम से मुलाकात करना चाहते हैं, उनसे पूर्व में ही चर्चा कर उन्हें व्यवस्था के संबंध में समझा दिया जाये। प्रतिनिधि मंडलों को मुलाकात की अनुमति कलेक्टर प्रदान करेंगे तथा उन्हीें सम्मानपूर्वक एनक्लोजर में बिठाया जाये एवं बारी-बारी से सीएम से मिलवाया जाये। जिले में सभा के दौरान किसी प्रकार की नारेबाजी न होने दी जाये। बिना सूचना के कोई गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता मंच पर खड़े न दिखई दें।
अब सीएम के लिए हेलीपेड के बाहर टेंट व कुर्सियां लगाना होंगी
आपके विचार
पाठको की राय