भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के बाद अब एक दिवसीय दौरे पर एक जुलाई को शहडोल आएंगे। यहां पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई हैं। इस व्यवस्था में अब एक बदलाव किया गया है। अब प्रधानमंत्री संवाद करने के लिए खाट पर ही बैठेंगे। पहले प्रधानमंत्री के लिए तख्त और जनता को खाट पर बैठा कर संवाद करने की व्यवस्था रखी गई थी। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। बारिश के मौसम को देखते हुए पकरिया गांव की अमराई के बगल में ही वॉटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री 360 लोगों से बैठकर संवाद करेंगे। हालांकि, बारिश नहीं होने पर कार्यक्रम खुले आसमान में अमराई में करने के भी इंतजाम किए गए हैं। शहडोल के कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि हमारी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारी है। बारिश को देखते हुए अमराई के पास ही वॉटर प्रूफ टेंट लगाया है। जहां प्रधानमंत्री खिलाड़ी, लखपति दीदियों और आदिवासी समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे।
25 आदिवासियों के साथ पीएम करेंगे भोजन
प्रधानमंत्री कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोगों के साथ ही भोजन करेंगे। इसके लिए पकरिया गांव के टोला से 25 लोगों का चयन किया गया है।यह आदिवासी बहुल इलाका है। प्रधानमंत्री मिलेट्स से बने स्थानीय व्यंजन का स्वाद चखेंगे। यह भोजन सेल्फ हेल्प ग्रुप की दीदियां ही आदिवासी परिवार के घर में तैयार करेंगी। इससे पहले प्रधानमंत्री लालपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सिकल सेल एनीमिया और आयुष्मान कार्ड का वर्चुअली वितरण भी करेंगे।