रांची। भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 जून को बैंकों की छुट्टी की घोषणा की थी और इस दौरान देश के 26 राज्यों के सभी बैंक बंद रहे। इस दरमियान बकरीद का त्योहार पड़ा इसलिए छुट्टी का ऐलान किया गया। कई जगह 28 जून को भी बैंक बंद रहे क्योंकि बकरीद का त्योहार 28-29 जून दो दिनों तक मनाया गया। अब बारी आती है जुलाई के महीने की, तो आइए देखते हैं कि इस दरमियान झारखंड के सरकारी बैंकों में कितने दिनों का अवकाश है।
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
आरबीआई द्वारा घोषित छुट्टियों के अवसर पर बैंकों की शाखाएं भले ही बंद रहेंगी, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग की मदद से ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकेंगे। ऑनलाइन सेवाएं 24×7 चालू रहेंगी। ऐसे में घर बैठे बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे।
जुलाई में झारखंड के बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
2 जुलाई- इस दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।
8 जुलाई- महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है।
9 जुलाई- इस दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई- इस दिन भी रविवार की छुट्टी रहेगी।
22 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार है इसलिए छुट्टी रहेगी।
23 जुलाई- इस दिन फिर से रविवार की छुट्टी है।
29 जुलाई- देश भर में मुहर्रम मनाया जाएगा इसलिए छुट्टी रहेगी।
30 जुलाई- इतवार की छुट्टी रहेगी।
अन्य राज्यों में इन दिनों की भी रहेगी छुट्टी
5 जुलाई- इस गुरु हरगोबिंद जी की जयंती होने की वजह से श्रीनगर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई- मिजोरम में 'मिजो हेमिछे इनसुईखावम पॉल' दिवस या एमएचआईपी डे के चलते बैंक की छुट्टी रहेगी।
11 जुलाई- केर पूजा की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई- भानु जयंती है इसलिए इस दिन सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई- 'यू टिरोट सिंग डे' के चलते शिलांग में बैंक की छुट्टी रहेगी।
21 जुलाई- 'द्रुक्पा त्शे-ज़ी' के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई- जम्मू और कश्मीर में अशूरा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और देश भर में आयोजित होने वाले त्योहारों के आधार पर छुट्टियों की एक लिस्ट तैयार करती है और अपनी वेबसाइट पर इसे अपडेट कर देती है।