उमरिया जिले में लगातार बारिश के बाद किसानों के चेहरे में खुशी दिख रही है। वहीं एक राहत देने वाली खबर भी आई है। प्रशासन ने जोहिला डेम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ दिया है। वहीं, इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी भी परिवार के साथ भी पहुंच रहे हैं। जहां इस मनमोहक नजारे का लुफ्त भी उठा रहे हैं।
पाली विकासखंड के मंगठार में बुधवार को शाम 7:30 बजे संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में जोहिला डेम के दो गेट खोल कर पानी को भी छोड़ दिया गया है। वहीं, देखने के लिए सैलानी अपने परिवार के साथ संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार भी पहुंच रहे हैं। वहीं, प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी भी गेट खोलने और पानी छोड़ने की लगातार इन सबकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से लगातार इसकी रेखा को भी निर्धारित किया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा अधिकारी एसपी साहू ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि जहां पिछले वर्ष अभी तक सभी गेट खोल दिए जाते थे। पर इस वर्ष वर्षा कम होने की वजह से अभी तक सिर्फ दो ही गेट खोले गए हैं। इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए सैलानी आ रहे हैं और आनंद भी ले रहे हैं।