नई दिल्ली । दिल्ली हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे एक यात्री के सामान में छह जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। गाजियाबाद निवासी 43 वर्षीय अमरीश बिश्नोई एमिरेट्स की उड़ान से दुबई जाने वाला था। पुलिस के मुताबिक चेक-इन के बाद उसके सामान की स्क्रीनिंग के दौरान छह जिंदा कारतूस मिले। अधिकारी ने बताया, विमान में गोला-बारूद ले जाने के लिए उसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे, लेकिन उसके पास उत्तर प्रदेश सरकार से पिस्तौल का अखिल भारतीय लाइसेंस था। आईजीआई पुलिस स्टेशन में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर छह जिंदा कारतूस मिले, यात्री हिरासत में
आपके विचार
पाठको की राय