भोपाल । राजधानी में गुरुवार को ईद-उल-अजहा पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। तीन दिन तक ईद का पर्व मनेगा। पहले दिन शहर की सभी बड़ी मजिस्दों में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। ईद की पहली नमाज ईदगाह पर सुबह सात बजे शहर काजी मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी की मौजूदगी में हुई। फिर शहर की बाकी बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद कुर्बानियां दी गईं । दूसरे व तीसरे दिन भी निरंतर कुर्बानी की जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद पर कुर्बानी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है।
जमीअत उलमा मप्र ने मुस्लिम समाज व नगर निगम प्रशासन से मांग की कि ईद के तीनों दिन साफ- सफाई करें। कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से मजबूती से बंद रखें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उलमा के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा क़ुर्बानी के मवेशी की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें।
सुबह सात बजे ईदगाह पर हुई नमाज, फिर शहर की सभी बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई
आपके विचार
पाठको की राय