हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले चरण के अभियान में ड्वेन ब्रावो की चोट के कारण बाधा पहुंची थी जिससे उनकी टीम का संतुलन बिगड़ गया था और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बात से खुश हैं कि यह शानदार आल राउंडर दोबारा उनकी पीली जर्सी पहनने के लिये वापस आ गया है।

अपनी टीम के आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग टी20 के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें आईपीएल के दौरान ड्वेन ब्रावो की कमी महसूस हुई थी, वह चोटिल था जिससे हमारे मजबूती, संयोजन और टीम के संतुलन पर सचमुच काफी असर पड़ा था। लेकिन हमारे लिये अच्छी चीज है कि ब्रावो की वापसी हो गयी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, ज्यादातर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और ज्यादातर ने हालिया श्रृंखलाओं में रन जुटाये हैं। इसलिये सब ठीक लग रहा है। फिर भी हमें देखना होगा कि हम कितनी जल्दी हालात से तालमेल बिठा पाते हैं।’’ गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केकेआर की टीम बहुत अच्छी है। हम एक दूसरे के खिलाफ बहुत कम बार खेले हैं। हमारी टीम का कोर ग्रुप ज्यादातर वही है। लेकिन उनके भी अपने मजबूत पक्ष हैं।’