कोयंबटूर : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने राज्य से जुड़ी समस्याओं का कथित तौर पर हल नहीं करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसने कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन तथा कच्चातिवू पर राज्य के साथ ‘अन्याय’ किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को कर्नाटक में अपने वोट बैंक के खोने तथा लोगों के सरकार के खिलाफ हो जाने का डर है। इसलिए वह कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के लिए कदम नहीं उठाकर तमिलनाडु के साथ अन्याय कर रही है। मेयर पद के लिए पार्टी उम्मीदवार गणपति पी राजकुमार के पक्ष में प्रचार कर रहीं जयललिता ने कहा कि केंद्र कच्चातिवू पर संशोधित हलफनामा दाखिल करने में नाकाम रहा है।