इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस को अपने परिवार के साथ समय बिताने अनुमति मिल गयी है। वकार  टीम के साथ यात्रा करने और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के कारण पिछले सात महीने से अपने परिवार से नहीं मिल सके थे पर अब आखिरकार उन्हें घर पर कुछ समय बिताने का मौका मिल गया है। वकार अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे, जिससे पहले देश ने जिम्बाब्वे की मेजबानी की थी। फिर टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर चली गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वकार को घर लौटने की अनुमति मिल गयी थी जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। वकार ने कहा कि मैंने पिछले सात महीनों में अपने परिवार को नहीं देखा था और मुझे क्रिकेट बोर्ड से अपने परिवार के साथ समय बिताने की अनुमति मिल गयी। कोरोना महामारी के इस दौर में खेल के साथ ही परिवार के साथ रहना भी जरुरी है।