जबलपुर। शहर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन युवकों के बीच देर रात हुये विवाद में एक युवक की हत्या हो गई, जब एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल को उपचार के लिये मेडिकल में भर्ती कराया.गोराबाजार पुलिस ने बताया कि भौंगाद्वार निवासी ३९ वर्षीय सुरेंद्र पिल्ले उर्फ टिंकू हार्डवेयर की दुकान चलाता है। बुधवार देर रात रात सुरेन्द्र अपने साथी संतोष दाहिया के साथ धोबीघाट गया था, जहां जुए के फड़ पर हार-जीत के रुपयों के लेन-देन को लेकर उसका विवाद गगन और उसके एक साथी अमन से हो गया। गगन और अमन ने सुरेंद्र पर चाकू से हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने संतोष की हत्या करने की नीयत से उस पर भी चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी गगन को रात में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे फरार आारोपी अमन को सुबह पकड़ा। वारदात स्थल से पुलिस से खून से सना फ्लैक्स भी जब्त भी जब्त किया है।
जुआ फड़ पर लेन देन का विवाद...........
क्षेत्र में चर्चा है कि धोबीघाट के पास खेत में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। रात करीब १०:३० बजे के आसपास झगड़ा होने की आवाज स्थनीय लोगों को सुनाई दी। पुलिस को लोगों ने बताया कि जुआफड़ में रुपयों के लेनदेन पर झगड़े के बाद हत्या हुई है, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इधर परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र की हत्या क्यों की गई इसका कारण उन्हें नहीं पता है। रात में सुरेंद्र घर से यह कहकर निकला था कि कुछ देर बाद लौटकर आता हूं। घायल संतोष ने पुलिस को बताया कि वह सुरेंद्र के साथ टहलने के लिए गया था, तभी बदमाशों ने बेवजह झगड़ा करते हुए चाकूओं से हमला कर दिया।
जुए के फड़ पर लेन-देन का विवाद सामने आया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय