जबलपुर। वुंâडम थाना अतंर्गत जुगठार के पहले मेन रोड पर एक बस चालक ने एक बाईक चालक युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गया, दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने बस को रोकने के लिए पीछा किया लेकिन बस चालक तेज गति से लहराते हुए भाग निकला, बस की गति देख राह चलते लोग भी सड़क किनारे खड़े हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण युवक को वुंâडम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
कुण्डम पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उर्दगंवा निवासी २२ वर्षीय अशोक मरावी बाईक से अपने घर जा रहा था। दोपहर लगभग ३.४० बजे ग्राम जुगठार मेन रोड के पास बस क्रमांक एमपी २० पीए ०४१६ के चालक ने तेज गति से चलाते हुये अशोक की बाईक में टक्कर मार दिया, जिससे अशोक बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गया और जिसे सिर, माथे व सीने पर गंभीर चोटे आ गई। 
हादसे को देख आसपास के लोग रुक गए, इनमें कुछ ने पीछा करते हुए बस को रोकना चाहा लेकिन बस चालक तेजी से लहराते हुए निकल गया, बस की गति देख राह से गुजर रहे लोग सड़क किनारे खड़े हो गए, भीड़ देख पीछे से आ रहे रविसिंह उद्दे पहुंच गया, जिसने मृतक की पहचान अपने चाचा अशोक के रुप में की, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बस चालक की तलाश शुरु कर दी है।