ग्वालियर| मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर, छैरा और सुमावली के पहावली के लोंगो द्वारा जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु की घटना को लेकर चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना और चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा जिला चिकित्सालय मुरैना पहुंचे। अधिकारी द्वय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल और सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता से पूछताछ कर जहरीली शराब पीने से मृत हुये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की। मौके पर चंबल-ग्वालियर कमिश्नर श्री सक्सेना और पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती मानपुर के संजय सिंह, कोकसिंह, कल्लू जाटव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।   
ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर डेढ़ लाख से अधिक की शराब जप्त
मुरैना जिले के ग्राम छैरा के आसपास जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन द्वारा आबकारी टीम के साथ ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर छापामार कार्रवाही की। जिसमें 1 लाख 43 हजार 490 रूपये की शराब जप्त की गई है। जप्ती के समय आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील सेंमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनके पारिक, श्री सुरेन्द्र पाराशर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिनेश निगम और श्री राकेश मंडलोई साथ में थे।     
    आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापामार कार्रवाही में ग्राम छैरा में 997 पाव गोआ बिस्की, 318 पाव नकली देशी प्लेन, 605 पाव कांच के खाली बारदाना, 70 लेवल गोआ बिस्की के जप्त किये गये है।