लखनऊ : दस राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उपचुनावों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। यूपी में शुरुआती रुझानों में 11 विधानसभा सीटों में 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 2 पर भाजपा आगे नजर आ रही है। यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार 33,000 वोटों से आगे है।

तीन लोकसभा सीटों में हुए उपचुनाव में यूपी की मैनपुरी की सीट पर सपा आगे है। तेलंगाना की मेडक सीट पर टीआरएस का उम्मीदवार आगे है। गुजरात की वडोदरा लोस सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।

तेदेपा उम्मीदवार टी सौम्या ने आंध्रप्रदेश में नंदीगामा (एससी) विधानसभा उपचुनाव में करीब 75,000 वोटों से जीत हासिल की।

यूपी के निघासन (लखीमपुर खीरी) उपचुनाव में सपा को बढ़त मिली।

यूपी के हमीरपुर में 12 हजार वोटों से और चरखारी में 19 हजार वोटों से सपा आगे।

राजस्थानः नसीराबाद सीट कांग्रेस ने जीती।

यूपी के ठाकुरद्वारा विधानसभा में सपा को आठ हज़ार की बढ़त मिल गई है।

इन नतीजों को एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू के इम्तहान के तौर पर भी देखा जा रहा है।  शुरुआती रुझानों में राजस्थान में बीजेपी 1 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं गुजरात में बीजेपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।

असम की तीन सीटों में से 1 पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी आगे है जबकि 1 सीट अन्य का प्रत्याशी आगे है।

जिन तीन लोकसभा सीटों के नतीजे आने वाले हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाली की हुई सीट वडोदरा के साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सीट मेडक (तेलंगाना) है।

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने 13 सितंबर को इन सीटों के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उपचुनाव में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 56.4 प्रतिशत मत पडे़। यहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिम्पल यादव ने भी मतदान किया।

लोकसभा सीट के लिए 12 तथा 11 विधानसभा सीटों के लिए 118 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें से 10 सीटें भाजपा के पास थीं। उन पर निर्वाचित विधायकों के सांसद चुन लिए जाने के कारण वे सीटें खाली हुई हैं। रोहनिया सीट भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल के पास थी।

त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में माकपा जीती

त्रिपुरा की मानु (अजजा) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में माकपा प्रत्याशी प्रभात चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के माइलाफ्रू मोग को 15,971 मतों से हराया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाशीष मोदक ने बताया कि माकपा प्रत्याशी चौधरी को 21,759 मत और कांग्रेस प्रत्याशी को 5,788 मत मिले। यह सीट, पूर्व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री जितेन्द्र चौधरी के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई थी।

किन-किन सीटों पर हो रही है मतों की गिनती
उत्तर प्रदेशः निघासन, ठाकुरद्वारा, चरखारी, बिजनौर, बलहा, रोहनिया, सिराथू, हमीरपुर, सहारनपुर, लखनऊ पूर्वी, नोएडा।
लोकसभा सीटः मैनपुरी, मेडक, वडोदरा
राजस्थानः सूरजगढ़, वैर, नसीराबाद, और कोटा दक्षिण।
त्रिपुराः मनु सुरक्षित सीट
छत्तीसगढ़ः अंतागढ़
पश्चिम बंगालः चौरंगी, बशीरहाट दक्षिण।
गुजरातः 9 सीटें
आंध्रप्रदेशः 1 सीट
सिक्किमः 1 सीट