नई दिल्ली: नौ राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 32 सीटों के नतीजे आने जारी हैं। गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट और विधानसभा की टंकारा और मणिनगर सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है जबकि दीसा और मंगरोल सीट कांग्रेस ने जीत ली है। वहीं राजस्थान की कोटा सीट बीजेपी ने और नसीराबाद सीट कांग्रेस ने जीत ली है। त्रिपुरा की मानु (अजजा) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में माकपा प्रत्याशी प्रभात चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के माइलाफ्रू मोग को 15,971 मतों से हराया।

वहीं रुझानों में यूपी में बीजेपी को तीन और एसपी को आठ सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।गौरतलब है कि इन सीटों के लिए 13 सितंबर को वोट डाले गए थे। वहीं छत्तीसगढ़ की अंतागढ़ सीट पर भी वोटिंग हुई थी, यहां पर वोटों की गिनती 20 सितंबर को होगी।

लोकसभा की तीन सीटों में गुजरात की वडोदरा, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी और तेलंगाना की मेडक सीट शामिल है। वडोदरा सीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छोड़ने और मैनपुरी सीट सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर से खाली किए जाने के बाद यहां चुनाव कराए गए थे, जबकि विधानसभा की सीटों में उत्तर प्रदेश की 11, गुजरात की नौ, राजस्थान की चार, पश्चिम बंगाल की दो, पूर्वोत्तर राज्यों में पांच के अलावा छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की एक-एक सीट शामिल है।
 
विधानसभा की इन सीटों में से 24 सीटें बीजेपी के पास थी, जबकि एक−एक सीट इसके सहयोगी दल तेलगू देशम और अपना दल के पास थी।

इन उपचुनावों के नतीजों को करीब साढ़े तीन महीने पुरानी मोदी सरकार की लोकप्रियता की मौजूदा स्थिति को बताने वाला भी माना जा रहा है। अलग-अलग राज्यों की इन सीटों के परिणाम के बाद काफी हद तक यह साफ हो जाएगा कि लोकसभा चुनावों के दौरान चला मोदी का जादू अभी भी कायम है या लोगों ने इसे नकार दिया है। इसके अलावा ये नतीजे अगले महीने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के लिए भी काफी अहम साबित होंगे।