हिरोइनों में अपनी फिल्म के लिए गाना गाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। अब खबर है कि श्रुति हासन ने भी एक गाना गाया है, लेकिन यहा खास बात यह है कि श्रुति ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' में उनके लिए यह गाना गाया है। म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद को श्रुति की आवाज में एक अलग ही फ्रेशनेस मेहसूस हुई।
जहां पहले हिरोइनों में खासा कॉम्पिटिशन रहा करता था, वहीं अब ये एक-दूसरे के टैलंट की सराहना करने लगी हैं। श्रुति के गाने से सोनाक्षी बहुत ही खुश हैं। उन्हें लग रहा है कि उस गाने के लिए श्रुति की आवाज ही पर्फेक्ट थी। सूत्र बताते हैं कि श्रुति के गाने से सोना को किसी भी तरह की कोई जलन नहीं हुई, बल्कि यह जानकर वह बेहद खुश हुईं और वह पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आईं।
वैसे, इन दिनों स्टार्स की नई जेनरेशन एक दूसरे से राइवलरी नहीं, बल्कि दोस्ती में बिलीव करती नज़र आती है। यही वजह है कि दो हिरोइनें भी एक दूसरे के काम से खुश नजर आती हैं। ऐसे में लगता है मेल स्टार्स को भी इनसे थोड़ी सीख ले ही लेनी चाहिए।
रुति ने गाया सोनाक्षी के लिए गाना
आपके विचार
पाठको की राय