मैनचेस्टर। भारत को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पारी और 54 रनों से करारी हार का स्वाद चखना पड़ा। इस हार के साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ गया। हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विवादित बयान दे दिया कि अच्छा हुआ 3 दिन में मैच हार गए, अब 2 दिन आराम के लिए मिलेंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में भी भारत का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा और पूरी टीम 161 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 366/9 रन बनाकर पहली पारी में 215 रन की लीड ली थी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अपनी पहली पारी का प्रदर्शन दोहराया। पहली पारी में भारत ने 63 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे तो दूसरी पारी में टीम ने 66 रन पर 6 विकेट गंवाए।

बल्लेबाजों पर बिफरे धोनी

मैच के बाद धोनी से पूछा गया कि आपके लिए सकारात्मक क्या रहा तो उन्होंने कहा, अच्छा हुआ हमें दो दिन का समय आराम के लिए मिल गया। हालांकि वरण एरोन की तेज गति के कारण हमें एक विकल्प मिला है, जिससे हम बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं। कप्तान ने कहा कि हमारे लिए 7वें, 8वें और 9वें क्रम के बल्लेबाजों ने रन बनाए, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे। बल्लेबाजों की विफलता से हम हारे।