जबलपुर। सीवर लाईन में प्रापर्टी चेम्बर को आपस जोड़ने वाली सीवर लाईन में घटिया क्वालिटी के प्लास्टिक पाईप इस्तेमाल किये जाने का नतीजा अब शहर में सामने आने लगा है. जगह जगह घटिया सीवर लाईन टूटने की शिकायत सामने आ रही है. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा साल २०१७ में नगर आयुक्त को सीवर लाईन में घटिया प्लास्टिक पाईप इस्तेमाल करने की शिकायत की गई थी. लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने गंभीरता नहीं बरती. जिसके नतीजे में आज जगह जगह यह पाईप लाईन टूटने लगी है. इस मामले में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुय नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इस मामले में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुये प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. गौरतलब है की जिले में साल २००४ से सीवर लाईन का कार्य चल रहा है. अरबो रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन अभी भी सिर्पâ ३० प्रतिश ही काम हुआ है. माननीय उच्च नयायालय द्वारा स्वयं सीवर लाईन का निरीक्षण किया जा चुका है और भारी खामियां पाई गर्इं थीं.
प्लास्टिक पाईप का हुआ इस्तेमाल..............
मंच के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि सीवर लाईन योजना में कालोनियों के अंदर एक प्रापर्टी चेम्बर से दूसरे प्रापर्टी चेम्बर को जोड़ने प्लास्टिक पाईप का इस्तेमाल किया गया था. वह भी कम गहराई पर वहीं कुछ स्थानों पर खुले में ही पाईप प्रापर्टी चेम्बरर से जोड़ दिये गये. जिसके नतीजे में सीवर लाईन प्रारंभ होने के पहले ही जगह जगह से टूट रही है.
सीबीआई जांच की मांग................ 
उपभोक्ता मंच के डॉ. राकेश चक्रवर्ती, अर्षिता पाठक, प्रपुâल्ल सक्सेना, पवन कौरव, विनोद पाण्डे, धनंजय मजूमदार, शिव शंकर शर्मा आदि सदस्यों ने मध्यप्रदेश उच्च नयायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को पत्र लिखकर सीवर लाईन में किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.