जबलपुर। नोएडा से जबलपुर आई बंटी-बबली की जोड़ी ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी महेन्द्रसिंह ठाकुर को गोदाम व दुकान खरीदने के नाम पर नगदी रुपए ठग लिए, यहां तक कि कारोबारी ने जब ठगों की जोड़ी से बात की तो उन्होने कारोबारी को फर्जी चेक पकड़ा दिए। अपना रुपया डूबता नजर आने पर कारोबारी ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर गोहलपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब बैंक कालोनी चेरीताल निवासी ४९ वर्षीय महेन्द्रसिंह ठाकुर की कुचैनी परिसर दमोहनाका में दुकान है, जहां से वे ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते है। पिछले दिनों गे्रटर नोएडा से मेसर्स संतोष एग्रो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कुलभूषण कौशिक एवं रश्मि चौधरी आए, जिन्होने बताया कि हमारी कम्पनी एफएमसीजी के सभी प्रोडक्ट बनाकर विक्रय करती है, प्रोडक्ट रखने के लिए गोदाम एवं विक्रय करने हेतु दुकान की जरुरत है, जिसपर महेन्द्रसिंह ने जमानत राशि के तौर पर ६१ हजार रुपए आरटीजीएस जरिए रश्मि चौधरी के खाते में भेज दिए, काफी समय बीतने के बाद भी जब कुलभूषण व रश्मि चौधरी ने प्रोडक्ट नहीं भेजे तो महेन्द्रसिंह ने संपर्क किया, तो उन्हे तीन चेक पकड़ा दिए गए। जिन्हे बैंक में लगाया तो बाउंस हो गए। संदेह होने पर महेन्द्रसिंह ने अपने परिचितों को दिल्लीr पहुंचाया तो पता चला कि उक्त कंपनी तो दो वर्ष पहले बंद हो चुकी है।
वर्तमान में इन नाम से कोई कंपनी व्यापार नहीं कर रही है। महेन्द्रसिंह द्वारा बार-बार कम्पनी के डायरेक्टर कुलभूषण कौशिक एवं रश्मि चौधरी से मोबाइल फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन दोनों ने बात नहीं की, अपना रुपया डूबता नजर आने पर महेन्द्रसिंह ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने कुलभूषण कौशिक एवं रश्मि कौशिक के विरूद्ध धारा ४२०, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
नोएडा के बंटी-बबली ने की ठगी
आपके विचार
पाठको की राय