देहरादून: गंगोत्री से निकल रही गंगा नदी की निर्मलता और स्वच्छता को उसी रूप में देश को सौंपने के प्रति अपनी प्रतिबद्घता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिकारियों से नदी को प्रदूषित करने वाले नालों का ब्यौरा तैयार करने को कहा है ।एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कल शाम यहां गंगा सफाई योजना पर एक बैठक के दौरान सभी संबंधित जिलाधिकारियों को गंगा में गिरने वाले नदी-नालों का विवरण तैयार करने के अलावा नदी से लगे हुए गांवों को चिन्हित करते हुए उनका भी ब्यौरा तैयार करने को कहा ।

बड़े शहरों में ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए अभियान के रूप में कार्य करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘फ्लोटिंग पापुलेशन’ वाले शहरों में भी स्थाई प्रवृत्ति के सामुदायिक शौचालय बनाए जाएं और इसके लिए तत्काल एक प्रस्ताव तैयार किया जाए।इस संबंध में उन्होंने ऋषिकेश तथा हरिद्वार जैसे नदी के किनारे के शहरों की समेकित रूप से योजना बनाने के निर्देश दिये है।इसी प्रकार उन्होंने यमुना सहित अन्य नदियों के लिए भी योजना बनाने को कहा क्योंकि सभी छोटी नदियां, गंगा या यमुना में ही मिलती हैं।