श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य तेज किया जा रहा है। साथ ही वह अफवाह फैलाने वालों पर बरसे जो गलत तरीके से बातें फैला रहे हैं कि बचाव कार्य में केवल बाहरी लोगों और वीआईपी लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है न कि घाटी के लोगों पर।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सशस्त्र बलों और एन.डी.आर.एफ. ने घाटी के 80 हजार लोगों को बचाया है जबकि 13100 लोगों को कश्मीर से बाहर हवाई मार्ग से निकाला गया है।
उमर ने कहा, "राहत कार्य तेजी से जारी है। श्रीनगर में इस तरह की बातें फैल रही हैं कि बचाव कार्य केवल पर्यटकों, वीआईपी और बाहरी मजदूरों तक सीमित है। जब आप संख्या पर गौर करेंगे तो सच्चाई पता चलेगी।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "सेना ने अकेले कश्मीर के 59 हजार लोगों को बचाया है जबकि एनडीआरएफ ने 10 हजार लोगों को बचाया । इसके अलावा सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने बचाया।"
उन्होंने कहा, "हैलीकॉप्टर से श्रीनगर से बाहर 13100 लोगों को निकाला गया जो बताता है कि बचाव का बड़ा काम कश्मीर के लोगों पर केंद्रित है जो शहर छोड़कर नहीं गए। मेरा मानना है कि यह बताना महत्वपूर्ण है कि यह पूरा बचाव कार्य केवल बाहरी लोगों पर केंद्रित नहीं था।"
अफवाह फैलाने वालों पर बरसे उमर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय