ग्वालियर| बीती रात एसपी अमित सांघी के निर्देश पर शहर की सड़कों पर विशेष चेकिंग करवाई थी। स्वयं  एसपी रात भर शहर के अलग-अलग प्वाइंट पर घूमकर चेकिंग कर रहे पुलिस जवानों को निर्देश देते नजर आए। इस दौरान रात १२ से २ बजे के बीच करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत मे लेकर संदेह के आधार पर थाने पहुंचाए गए। इनके पास वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ करने और वाहनों के दस्तावेज देखने के बाद ही इन्हें छोड़ा गया। बीती  चेकिंग शुरू होने के कुछ देर बाद खुद एसपी भी चेकिंग प्वाइंट पर जा पहुंचे। इस दौरान जहां पर भी ढील दिखाई दी, वहां एसपी ने फटकार लगाई। एसपी को देख पुलिस जवान व अफसर भी अलर्ट  नजर आए। इस दौरान चेकिंग प्वाइंट से बिना छानबीन के कोई भी नहीं निकल पाया। सबसे पहले पुलिस कप्तान डीडी नगर चौराहा पर पहुंचे। इसके बाद गोला का मंदिर, चार शहर का नाका, हजीरा, पड़ाव, फूलबाग, इंदरगंज चौराहे होते हुए सालासर मॉल के पास पहुंचे। एसपी अमित सांघी का कहना है कि पुलिस अफसरों व जवानों को स्पष्ट कहा गया था कि सख्त चेकिंग करें।