उज्जैन में गोदाम में छापा:30 लाख रुपए का 26 हजार लीटर पाॅमोलीन ऑइल जब्त, गुजरात से टैंकर भर कर लाए थे
इन्हीं ड्रमों में भर कर पॉमोलीन ऑइल को महिदपुर भेजने की तैयारी थी।
बुधवार को फूड डिपार्टमेंट ने खुले में बेचे जा रहे करीब 26 हजार आठ सौ लीटर रिफाइंड पामोलीन ऑइल को छापा मारकर जब्त कर लिया। इसकी कीमत 30 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। जब्त ऑइल के छह नमूने भोपाल की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया, सूचना मिली थी कि देवास रोड स्थित नागझिरी इंडस्ट्रियल एरिया में संजय ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में टैंकर में पॉमोलीन ऑइल उतारा जा रहा था। ये ऑइल गुजरात से टैंकर में भरकर लाया जा रहा था। ये खाने में हानिकारक है। इस पर खाद्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर खड़े टैंकर की जांच की गई, तो उसमें करीब 26 हजार 880 लीटर पामोलीन ऑइल था। इसके अलावा एक पिकअप गाड़ी में 11 ड्रम लदे थे। तेल को महिदपुर के नमकीन विक्रेता को भेजने की तैयारी थी।
छापेमारी के दौरान ही फर्म के संचालक संजय अग्रवाल भी आ गए। उन्होंने अधिकारियों को कागजात दिखाए। उन्होंने बताया कि रिफाइंड पामोलीन ऑइल को रतलाम की फर्म पार्श्वनाथ प्रोटीन के माध्यम से गुजरात से मंगाया है। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि खुले खाद्य तेल के विक्रय पर प्रतिबंध है। संचालक के पास कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी नहीं थे।