गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- सरकार का अगला टारगेट गुटका माफिया, प्रदेश में जल्द शुरु होगा अभियान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार का अगला टारगेट गुटका माफिया है। प्रदेश में जल्द अभियान शुरु होगा।
केंद्रीय एजेंसी डीआरआई ने पिछले साल की थी बड़ी कार्रवाई
भूमाफिया और ड्रग माफिया के बाद अब नकली पान मसाला सरकार की रडार पर आ गया है। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार का अगला टारगेट गुटका माफिया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश में जल्दी ही अभियान शुरु होगा। इससे पहले प्रदेश में पिछले साल केंद्रीय एजेंसी डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस) ने पिछले साल जून माह में इंदौर में पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस प्रशासन की ड्रग माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही की तारीफ की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हर प्रकार के माफिया को सरकार नेस्तनाबूद कर देगी। डा. मिश्रा ने कहा कि सरकार का अगला टारगेट गुटखा माफिया है।
गृह मंत्री ने कहा है कि शीघ्र ही सरकार गुटखा माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक जो कहा, वो करके दिखाया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भू-माफियाओं के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही जारी है। ड्रग माफियाओं के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अगला नम्बर गुटखा माफियाओं का है। सरकार कार्यवाही करने में कतई भी पीछे नहीं हटेगी। हरेक माफिया को ढूंढ-ढूंढ कर खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। सरकार हर तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त है।
इंदौर में मिले थे नकली पाउच
केंद्रीय एजेंसी डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस इंटेलीजेंस (डीजीजीएसआई) और (डीआरआई) ने 19 जून 2020 को इंदौर के सियागंज के पान मसाला कारोबारी माटा परिवार पर छापे की बड़ी कार्रवाई थी। इस दौरान कारोबारी के जूनी इंदौर स्थित हरिओम ट्रेडर्स व क्रिश इंटरप्राइजेज संस्थान के साथ ही पालदा, छावनी स्थित गोदामों पर भी टीम पहुंची है और इसमें बड़ी मात्रा में पान-मसाला के बड़े ब्रांड के नकली पाउच मिले थे।