नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोद के मुखिया चौ.अजित सिंह ने तुगलक रोड स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। रविवार को उनका सामान ट्रकों पर लादकर ले जाया गया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव हारने के करीब चार माह बाद भी सरकारी आवास खाली न करने पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने चौ.अजित सिंह समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व पूर्व सांसद अजहरुद्दीन समेत कुल 30 पूर्व सांसदों का बिजली-पानी कनेक्शन काट दिया है।
हालांकि, इसके पहले 12 तुगलक रोड सरकारी आवास खाली कराने गए एनडीएमसी कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को अजित सिंह के समर्थकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।