ग्वालियर| स्मार्ट सिटी योजना के तहत महाराज बाडे का कायाकल्प करने की योजना सालों से चल रही है लेकिन बाडा आज तक अतिकमण मुक्त नहीं हो पाया है। वहीं स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर शहर में बनायी जा रही १५.६२ किलोमीटर लम्बी स्मार्ट सडक को लेकर आज सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह व संबंधित अधिकारियो नें निमार्ण स्थल का दौरा किया। निरिक्षण के दौरान इस प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जा रही महत्वपूर्ण परियोजना स्मार्ट रोड सहीत अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर आज महाराज बाडा और गोरखी परिसर का निरिक्षण किया। श्रीमती सिंह नें निरिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि गोरखी परिसर में बनायी जाने वाली अंडरग्राउंड पार्किंग के निर्माण से पहले इस क्षेत्र का जीपीआर रेडार(ग्राउंड पेनिट्रेयशन रेडार सर्वे) सर्वे कर विस्तृत प्लान बनाये, ताकि भूमिगत पार्किंग के निर्माण का कार्य सुगमता पूर्वक हो सके। निरिक्षण के दौरान स्मार्ट रोड बनाने के लिये अधिकृत कंपनी नें स्मार्ट रोड से संबंधित सर्वे औऱ अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही उनके द्वारा पूर्व में बिछाई गई लाइनो की ड्राँइंग भी साझा कि गई जिससे स्मार्ट रोड के निर्माण में उसके अनुरुप अगामी विकास किया जा सके। 
श्रीमती सिंह नें संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि महाराज बाडा पर विकास कार्य के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने को लेकर पूरा प्लान तैयार करे, ताकि विकास कार्यो के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। वही बाडे के गोरखी परिसर स्थित ३३ केवी विधुत सबस्टेशन को अन्य जगह पर शिफ्त करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होने गोरखी परिसर से पिछाडी ड्योढी होते हुये गजराराजा स्कूल से होकर सर्राफा मार्केट तक के मार्ग का निरिक्षण किया उन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया किया कि इस क्षेत्र में सबस्टेशनो को शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करे। साथ ही रेडार सर्वे कर उसके आधार पर निमार्ण का डाँइंग तैयार करे। श्रीमती सिंह नें बाडा स्थित डिजीटल म्यूजियम के अंतर्गत बनाये जा रहे तारामंडल का भी निरिक्षण कर वहाँ पर चल रहे कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम उपायुक्त श्री शिशिर श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री श्री अंकित शर्मा, सहीत संबंधित एजेंसी के अधिकारी कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित थे।