जबलपुर। ओमती थानांतर्गत तिलहरी स्थित बेशकीमती जमीन को जालसाज मां, बेटे द्वारा एक भूमाफिया के साथ सांठगांठ कर फर्जी मुख्त्यारनामा के माध्यम से जमीन मालिक का वारिस बनकर दावा जताने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के पास फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर पहुंचे जमीन मालिक वृद्ध पति, पत्नी की सूचना पर ओमती पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी मां, बेटा व भू-माफिया पर धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२० बी के तहत आरोपी मां, बेटा व भूमाफिया को अभिरक्षा में लिया गया। 
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि नेपियर टाउन निवासी गोपालचंद केशवानी व उनकी पत्नी श्रीमती हरदेवी केशवानी ने पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में बताया था कि उन्होंने वर्ष १९९२ में तिलहरी स्थित २.२६ एकड़ जमीन मदनमहल निवासी सतिंदर सिंह व अजय पाल सिंह के पिता स्व. सरदार हरपाल सिंह से खरीदी थी। हरपाल सिंह ने उक्त जमीन अपने जीवन काल में वर्ष १९७२ में नया मोहल्ला ओमती निवासी मोहम्मद शफी से खरीदी थी। हरदयाल सिंह की मौत के बाद उनके दोनों बेटे जमीन के मालिक हैं। नया मोहल्ला निवासी चमन अनीश व
सरफुनिशा पूर्व जमीन मालिक मोहम्मद शफी के वारिस बनकर भूमाफिया मुकेश दुबे से सांठगांठ कर फर्जी मुख्तायारनामा बनाकर ५.७५ एकड़ जमीन पर दावा कर रहे हैं। हालांकि मोहम्मद शफी ने २.९६ एकड़ जमीन ही बेची थी। पुलिस ने जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल शरफुनिशा, पुत्र चमन, पुत्र चमन अनीश व भूमाफिया मुकेश दुबे को अभिरक्षा में लिया है।