प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर में होने वाली जनसभा में प्रदेशभर से बीजेपी के नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे। हर जिला कार्यकारिणी को 15000 कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का टारगेट दिया गया है। सभा में दो लाख लोगों को जुटाने का बड़ा टारगेट है, इसलिए प्रदेशभर से पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन आम जनता को केवल आठ लोकसभा क्षेत्र और उनके 40 विधानसभा क्षेत्रों से ही बुलाया गया है।
पीएम मोदी की अजमेर की कायड़ स्थली पर होने वाली यह जन सभा और रैली भाजपा की केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने के जश्न की शुरुआत करेगी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को विधानसभा चुनाव में चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। जिन आठ लोकसभा क्षेत्रों को टारगेट किया गया है उनमें अजमेर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, नागौर, राजसमंद, टोंक और सवाई माधोपुर ज़िले शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भूपेंद्र यादव, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, सांसद दीया कुमारी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भागीरथ चौधरी समेत प्रदेश के तमाम बीजेपी सांसद और विधायक, बीजेपी कोर कमेटी के अन्य सदस्य और कार्यकारिणी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, जिलों के प्रभारी मौजूद रहेंगे।