मास्को। रूस के पर्म शहर में स्माइल कैफ़े है। इस कैफे ने ब्रेस्ट मिल्क से बनी हुई काफी उपलब्ध कराने की तैयारी की है। महिलाओं के ब्रेस्ट से निकले हुए दूध से केपाचीनो और लाटे काफी बनाई जाएगी। स्माइल कैफे ने इस कॉफी की कीमत 621 रूबल रखी है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 650 रुपये होगी।
काफी बनाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क को फार्मेसी ग्रेड के बैग में सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाएगा। स्माइल कैफे द्वारा ब्रेस्ट मिल्क से काफ़ी बनाए जाने को लेकर बड़े पैमाने पर इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है। वही बहुत सारे लोग ब्रेस्ट मिल्क की काफी कैसी लगती है। इसको लेकर इस काफी को लेकर काफी उत्साहित हैं।
650 में ब्रेस्ट मिल्क से बनी काफी
आपके विचार
पाठको की राय