जबलपुर. कान्हा नेशनल पार्क में घूमने के बाद कार से भेड़ाघाट आ रही एक फैमिली हादसे का शिकार हो गई। इस एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मंडला से होकर फूलसागर पार करते ही बंजारी घाट के सामने बस- कार में ये एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में किसी जान नहीं गई है। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि कार टकराने के बाद भी कार लगभग 100 फीट तक घिसटती रही। कैसे हुआ हादसा...
- बंजारी घाट के सामने से आ रही तेज रफ्तार ने बस नं एमपी 42 1007 के ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया।
- बस सीधी कार क्रमांक एमएच 31 एफए 2144 पर चढ़ा दी।
- घटना में कार सवार मुंबई थाणे के रहने वाले 42 साल के चंद्रशेखर रामदास जुंझदारे, 31 साल वर्षा, 12 साल के आर्या, 6 साल के अरजीस बुरी तरह घायल हो गए।
- कार को चला रहे नागपुर के विनोद उइके स्टेरिंग में जाकर फंस घए। उसे तकरीबन पौन घंटे बाद निकाला गया।
- सभी को हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया है।
- इस मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तेज स्पीड टूरिस्ट बस ने ऐसे मारी टक्कर, 100 फीट तक घिसटती रही कार
आपके विचार
पाठको की राय