मुंबईः बिग बॉस का कंट्रोवर्सी से बेहद पुराना रिश्ता है लेकिन ये सीजन पहले एपिसोड से ही लड़ाई-झगड़ों से गरमाया हुआ है। कही आपस में तकरार हो रही है तो कहीं दोस्ती के फूल खिल रहे है।

 

खबरों की माने तो लव और सब्यसाची को स्मोकिंग रुम में किस करते हुए देखा गया। हालांकि यह बात अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन बिजनेस ऑफ सिनेमा की माने तो दोनों ने स्मोकिंग रूम में ऐसा किया है। आने वाले एपिसोड में लव को बहुत गुस्से में भी देखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब ऐसी अफवाहें के बारे में लव-सब्यसाची को पता लगा तब वे दोनों अपना आपा खो बैठे। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव और सब्यसाची स्मोकिंग रूम में एक-दूसरे से बात करते हुए समय बिताएंगे, तभी घरवालों को लगेगा कि दोनों में कुछ चल रहा है। फिर घर में से कोई यह दावा करेगा कि दोनों ने एक-दूसरे को किस किया है।

 

बता दें कि बिग बॉस की दी हुई कहानी के आधार पर दोनों ने एक-दूसरे का लवर बताया है। आज के एपिसोड में घरवालों की बात से नाराज लव और सब्यसाची घर वालों की क्लास लगाएंगे।