पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को सोमवार सुबह बेनजीर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। सफदर को NAB की 6 लोगों की टीम ने गिरफ्तार किया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक वह लंदन से अपनी पत्नी मरयम नवाज के साथ लौट रहे थे।
नवाज, उनकी बेटी मरियम और दामाद सफदर को कोर्ट में भ्रष्टाचार के मामले में पेश होने के लिए कहा गया था और उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद आज सफदर को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
आपको बता दें कि पनामा मामले में 28 जुलाई को पाकिस्तान कोर्ट ने नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य घोषित किया था और उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।