करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए वत्र रखती है. वहीं, एक महिला ने करवा चौथ के दिन ही कथित तौर पर बेटी के साथ मिलकर अपने हाथों से खुद के सुहाग को मिटा दिया. बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने की भी काफी कोशिश की, लेकिन पांच साल की मासूम ने मां और बड़ी बहन के गुनाह को बयां कर दिया.
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. यहां शहर के गोला का मंदिर इलाके में रविवार देर शाम पंडित विहार कॉलोनी के एक घर में मुकेश दुबे का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि सुबह छह बजे दो नकाबपोश मुकेश दुबे को घर के बाहर छोड़कर गए थे.
वहीं, शरीर पर चोट के निशान और पिता की मौत के बाद भी कई बार बड़ी बेटी खुशी के मुस्कुराते हुए बात करने से पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने परिजनों से अलग-अलग बयान दर्ज करना शुरू किए, तो उनकी बातों में विरोधाभास सामने आने लगा. इसी दौरान पुलिस ने मृतक की पांच साल की मासूम बेटी को चिप्स और बिस्किट देकर पिता की मौत से जुड़े सवाल किए, तो उसने कहा कि भैया के दोस्तों ने पापा को मारा है.
इस सुराग के आधार पर पुलिस ने पत्नी काजल और बेटी खुशी से दोबारा पूछताछ कि तो दोनों टूट गई और हत्या करने की बात कबूल कर ली.
दरअसल, काजल और बड़ी बेटी ब्यूटी पार्लर का संचालन करते है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में संकेत मिले है कि मृतक मुकेश दुबे शराब पीने और सट्टे का आदी था. मुकेश की हरकतों से परिवार काफी परेशान था. इसी वजह से पत्नी और बेटी ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, बेटे और उसके दोस्तों की मौजूदगी को भी वेरीफाई किया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि हत्या से जुड़े कुछ ऐसे रहस्य है, जिसे परिवार अभी भी छिपाने की कोशिश कर रहा है.