बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी के मुंबई के अंधेरी स्थित घर के गोदाम में चोरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम से 90 हजार रुपए की कीमत वाले हेमा मालिनी के कॉस्ट्यूम और रंगमंच के सामान चुराए गए हैं। हेमा इस गोदाम का इस्तेमाल अपने कॉस्ट्यूम, रंगमंच के सामान, नकली जूलरी, डांस शो या शूट से संबंधित सामान को रखने के लिए करती हैं।
पुलिस को इस मामले में हेमा के नौकर पर शक है, क्योंकि गोदाम की साफ-सफाई करने का जिम्मा उसी पर होता है। बताया जा रहा है कि जब हेमा मालिनी के मैनेजर ने गोदाम से चीजों को गायब देखा तब उन्होंने इसकी शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। नौकर पर शक इसलिए भी गहरा रहा है क्योंकि वह पिछले पांच दिनों से गायब है। जब पुलिस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका नंबर भी पहुंच से बाहर बताने लगा।
एसीपी दत्तात्रेय ने बताया कि नौकर को नकली जूलरी असली लगी होंगी, इसलिए उसने 90 हजार रुपए के सामान की चोरी की। स्टेज शो में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ खास स्टैचू, रंगमंच के सामान और कपड़े गायब हैं। आरोपी नौकर घर में काफी लंबे समय से काम कर रहा था। चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और नौकर की तलाश की जा रही है।
इस चोरी को लेकर हेमा मालिनी ने कहा है, 'इस समय मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हूं, क्योंकि यह हमारे खुद के स्टाफ ने किया है। जो चीजें चोरी की गई हैं, उन्हें शूट और शोज में इस्तेमाल किया जाता था।' बता दें, हेमा इस वक्त रूस में हैं, जहां वह रूस के चौथे भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआर) में भाग लेने पहुंची थीं। यहां उन्हें सिनेमा में अपने योदगान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह पहला मौका नहीं है जब हेमा मालिनी के यहां चोरी हुई है। इससे पहले साल 2010 में उनके गोरेगांव स्थित घर से कैश और जूलरी मिलाकर 80 लाख की चोरी हुई थी।
हेमा मालिनी के गोदाम से 90 हजार का सामान चोरी, केस दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय