रायपुर। राजधानी की कोतवाली पुलिस कल रात खासी हलाकान रही। शराब के नशे में धुत्त मिली दो युवतियों ने थाने में जमकर हंगामा किया और थाने में ही उल्टियां करती रहीं। इसके बाद महिला सिपाहियों ने दोनों युवतियों को अस्पताल पहुंचाया और मुलाहिजा कराया। हंगामा करने वाली युवतियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात कोतवाली की पेट्रोलिंग वाहन को फतेशाह मार्केट के बाद दो युवतियां नशे की हालत में मिली, उनके साथ एक युवक भी था जो खुद भी नशे में था। तीनों यहां जोरदार हंगामा कर रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां मेट्रो बार पहुंची थी और यहां शराब सेवन कर वापस लौट रही थी तो उनका एक दोस्त अमित शर्मा भी मिल गया। युवतियों ने उससे घर छोड़ देने की बात कही तो अमित शर्मा उन्हें छोडऩे संतोषी नजर जा रहा था। चूंकि युवक भी नशे में था, लिहाजा वह फतेशाह मार्केट के बाद वाहन सहित गिर गए।
इस बात को लेकर तीनों के बीच जमकर गाली-गलौच हो रही थी। इसी दौरान पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें हंगामा करते देखा तो उन्हें कोतवाली लेकर पहुंच गए। इसके बाद युवतियों ने अपना आपा खो दिया और थाने में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। युवतियों का हंगामा बढ़ता देख तत्काल महिला सिपाहियों को बुलाया गया और उन्हें अस्पताल रवाना कर मुलाहिजा कराया गया। पुलिस ने अब युवक अमित शर्मा और संतोषी नगर निवासी दोनों युवतियों के खिलाफ धारा 36-च के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
नशे में धुत्त युवतियों ने किया थाने में हंगामा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय