कम्प्यूटर शिक्षकों ने दिया धरना
रायपुर।
 स्कूलों में व्याख्याता व अन्य शिक्षकों के रिक्त पदों पर कम्प्यूटर शिक्षकों को समायोजित करने की मांग को लेकर आज धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में कम्प्यूटर शिक्षकों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। कम्प्यूटर शिक्षकों का कहना है कि कई स्कूलों में कम्प्यूटर खराब पड़े हैं, ऐसी स्थिति में बच्चों को पढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते वे बच्चों को सिर्फ पुस्तकीय जानकारी ही उपलब्ध करा पा रहे हैं, पर कम्प्यूटर नहीं सिखा पा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर उनका समायोजन हो, तो वे सभी वहां उन्हें अन्य विषयों की पढ़ाई करा सकेंगे।


खरोरा में 8 को बोनस तिहार
रायपुर।
 शासन द्वारा दीपावली के पूर्व किसानों को पिछले वर्ष के धान का बोनस वितरण की घोषणा की गई है। बोनस वितरण का यह कार्य जिला में 08 अक्टूबर को Óबोनस तिहारÓ के रूप में मनाकर किया जाएगा। बोनस वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं धरसींवा विधायक श्री देवजी भाई पटेल एवं कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी ने आज Óबोनस तिहारÓ कार्यक्रम के आयोजन के लिए तिल्दा विकासखंड के नगर पंचायत खरोरा स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक  ए.आर. कोर्राम, अपर कलेक्टर पी.एस. अल्मा, राजस्व अधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।