छात्रा से छेड़खानी के मामले को लेकर बीएचयू परिसर में शुरू बवाल के बाद मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार 6 महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने बताया कि ये वो 6 महिला सुरक्षाकर्मी है, जिनके पति देश की रक्षा में शहीद हो चुके हैं.

जिस दिन रिटायर हुए उस दिन हमले में मारे गए पति   

इसी कड़ी में बनारस की रहने वाली कंचन को छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. कंचन ने बताया कि उसके पति अन‍िल जम्मू में तैनात थे. 2013 में जिस दिन वो रिटायर हुए थे. उसी दिन विदाई समारोह के बाद आखरी बार कैम्प में आए थे.

इसी दौरान पाकिस्तान ने कैम्प पर हमला कर दिया. बाकी जवानों ने कैम्प से मोर्चा संभाला तो अनिल भी उनके साथ जंग में वापस कूद पड़े. इसी दौरान उनको गोली लगी और शहीद हो गए.

वहीं कंचन जैसी प्रतिमा मौर्या, सीमा शुक्ला, प्रेमलता त्रिपाठी, विंध्यवासनी पाठक और पूनम पांडेय भी जवानों की पत्नियां है. जिनके पति देश की सेवा करते शहीद हो गए. वहीं, बीएचयू कैंपस में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई इंतजाम किए हैं. परिसर में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर 52 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि 48 सीसीटीवी परिसर में मंगलवार को लगाए जाने हैं.

परिसर में कुल 50 महिला होमगार्ड की तैनाती की गई है, जो महिला छात्रावासों के बाहर और बीएचयू कैंपस में तैनात रहकर कैंपस पर नज़र रखेंगी.