
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर कांग्रेस वक्ताओं ने दोनों के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। कांग्रेस भवन में आयोजित जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने तथा कांग्रेसजनों ने शिरकत की।
टाउन हाल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए देशहित में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद शास्त्री चौक में पूर्व प्रधानमंत्री डा. लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमास्थली में पहुंचकर लोगों ने उन्हें नमन करते हुए देश के विकास में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और उनके द्वारा देशहित में लिए गए निर्णयों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कांग्रेस भवन में आयोजित जयंती समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रभारी शैलेष नितीन त्रिवेदी, शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय सहित अनेक कांग्रेसी शामिल हुए।
जनसंघी कहलाना गौरव की बात -दाऊ जी
रायपुर। राष्ट्रीयता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर 66 वर्ष पूर्व भारतीय जनसंघ की स्थापना डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने की जो एक राजनैतिक न र हकर विचारधारा के रूप में प्रखर राष्ट्रवादियों की पहचान बन गई है वे जनसंघी कहलाना गौरव की बात समझते है। उक्त उदगार महावीर पार्क में आयोजित भारतीय जनसंघ की स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री दाउ आनंद कुमार ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनसंघ के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिंह ने कहा कि डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 1952 में कश्मीर में अपना बलिदान देकर ऐसा दीपक प्रज्वलित किया जिससे सारा देश अवलोकित हो रहा है। उक्त गोष्ठी को प. होरीलाल मिश्रा शिवकुमार गुप्ता, आचार्य बलवंत विजय सिंह चौहान आदि ने संबोधित किया।