रेलवे स्टेशन परिसर में चला सफाई अभियान
रायपुर।
 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर श्री सोइन के साथ ही रेलवे के आला अफसरों के साथ ही डीआरएम और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन आज रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। कार्यक्रम की शुरूआत रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुई। इस अवसर पर श्री सोइन और रेलवे के आला अफसरों ने आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सबसे पहले राष्ट्रपिता के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया।

इसके बाद श्री सोइन ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर अपना संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए स्वच्छता के महत्व बताया। इसके पश्चात जीएम श्री सोइन, डीआरएम राहुल गौतम, सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय सहित मंडल के सभी अधिकारियों ने झाडू लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई की शुरूआत की। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकांश विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इसके अलावा स्वच्छता अभियान में स्काउट-गाइड के बच्चों ने भी शिरकत की।

मुख्यमंत्री से भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात 
रायपुर।
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के मीडिया प्रभारी श्री वीरेंद्र नामदेव के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के पांच हजार दिन पूरा होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

प्रतिनिधिमंडल ने संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने, नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्वायत्त शासी कर्मचारियों और पेंशनरों को सातवां वेतनमान का लाभ देने, 50 वर्ष की आयु और 20 वर्ष की सेवा पर सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए उन्हें अपनी विभिन्न मांगों के  संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ जिला रायपुर के सर्वश्री जौहरीलाल शर्मा, सुरित राम नायक और रविंद्र कुमार वर्मा शामिल थे।