नक्सलियों के सफाया के लिए है तैनात
रायपुर।
 नक्सली मोर्चों में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 74 वाहिनी के जवान और अधिकारी बंदूक की बजाय आज झाड़ू थी. दरअसल गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ 74 वाहिनी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और हाथों में झाड़ू थामकर खुद ही निकल पड़े साफ-सफाई करने। कमांडेंट प्रवीण कुमार ने खुद हाथो में झाड़ू थाम कर सफाई कार्यक्रम में भाग लिया और लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता आज एक क्रांति का रूप ले रही है. लोग जागरूक हो रहे हैं. स्वच्छता के लिए हम सब मिल कर ही स्वच्छ भारत का सपना साकार करेंगे और स्वच्छता से कई ग्रामीण इलाकों में फैलने वाली बीमारियों को भी रोक सकेंगे.इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक भी करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में वाहिनी के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार के अलावा डिप्टी कमाण्डेन्ट अजय साह डॉ. चंद्रशेखर गौड़ा अस्सिटेंट कमाण्डेन्ट हृदेश कुमार मौजूद रहे।

वन्य प्राणी संरक्षण पखवाड़ा प्रारंभ, रैली निकली
रायपुर।
 छग शासन वन विभाग द्वारा आज वनमंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में हरी झंड़ी दिखाकर वन्य प्राणी संरक्षण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। खुली जींप में वन्य प्राणियों के संरक्षण की अपील करते हुये वन विभाग के कर्मियों अधिकारियों एवं वन्य जीव प्रेमियों ने सुबह विशाल रैली निकालकर वन्य प्राणियों के संरक्षण की आम लोगों से की है।
वन्य प्राणियों को घर में कैद रखना कानूनन अपराध है। तोता मैना खरगोश बिल्ली आदि जंगल के प्राणी है। इन्हें छोडऩा ही जीवों के प्रति दया है का नारा देते हुये राजातालाब स्थित वन कार्यालय से भगत सिंह चौक शंकर नगर टर्निंग पांइट से रैली लोधीपारा चौक पंडरी होते हुये राजातालाब वनमंडाधिकारी कार्यालय में समाप्त हुई। उद्घोषणा के दौरान वन कर्मियों ने 3 अक्टूबर से वन्य प्राणियों को घर में कैद रखने वाले लोगों के खिलाफ अभियान प्रारंभ करने की जानकारी भी आम लोगों को दी। वन्य प्राणी तोता मैना खरगोश आदि पाये जाने पर जप्ती करने की बात भी जनजागरूकता अभियान के दौरान उदघोषित की गई। विशाल रैली में वन विभाग के कर्मियों अधिकारियों के अलावा शहर के अधिकांश वन प्रेमियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।