मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी से हुए विवाद के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रौन थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रामकुमार शुक्ला का सोमवार सुबह थाना प्रभारी से किसी बात पर विवाद हुआ था. विवाद के बाद ही रामकुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
हालत बिगड़ने पर रामकुमार को जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद रामकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया.
रामकुमार शुक्ला ने अपने बयान में कहा है कि थाना प्रभारी सुरेंद्र गौर कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे. जिसके चलते सुबह के समय उन्होंने उनकी उम्र का लिहाज किये बिना ही फांवड़े से गंदी नाली की सफाई करने के लिए कहा.
उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए जब ये काम करने से मना कर दिया तो कथित तौर पर थाना प्रभारी ने उन्हें अपशब्द कहें और कुल्हाड़ी के डंडे से उनके साथ मारपीट भी की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए. एसपी अनिल कुशवाह ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.