मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रविवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसकी वजह से मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर ग्राम खेड़ी-देवगांव के बीच एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों में दो युवक, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं. मृतक इंदिरा कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय राजेश जांगरे के परिवार के सदस्य थे.

कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाली खेड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी बीडी मिश्रा ने बताया 'यह हादसा खेड़ी-चिचोली मार्ग पर खेड़ी-देवगांव के बीच मदान फार्म हाउस के पास हुआ. इस मामले में अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है.'

पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों के शव परिजनों को सौप दिए. वहीं अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की पहली प्राथमिकता अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाना है, जिसकी मदद से उसके ड्राइवर तक पहुंचा जा सकेगा.