मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समारोह के दौरान अचानक गोली चलने से एक अधेड़ की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की गई है.
घटना छतरपुर के जुझारनगर थाना के ज्योराहा गांव की है. जहां मूर्ति विसर्जन के जुलूस में अचानक किसी ने गोली चलाई. गोली जुलूस में शामिल हीरालाल को लग गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जुलूस में भारी भीड़ होने की वजह से गोली चलाने वाले व्यक्ति के बारे में पता नहीं चल सका और वह मौके से भागने में कामयाब रहा.
हजारों लोगों की मौजूदगी होने की वजह से आरोपी की पहचान नहीं हो सकी और वह भागने में सफल हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों का आरोप है कि हीरालाल की किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस गलती से गोली चलने यानि हादसा या हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.