रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्शन के मध्य दुर्ग एवं रसमडा रेलवे स्टेशनों के बीच अप लाइन में 4 घंटे का ब्लॉक एवं कलमना-गोंदिया-दुर्ग सेक्शन के मध्य कलमना एवं कामटी रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाईन में भी 4 घंटे का आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु अलग-अलग दिन ब्लॉक लिया जाएगा।
इसके फलस्वरूप कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
प्रभावित होने वाली गाडिय़ों में अप लाइन में 13, 27 अक्टूबर एवं 10 एवं 24 नवम्बर (प्रत्येक शुक्रवार) को दुर्ग से 23.45 बजे छुटने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर एक्सप्रेस को 01 घंटे दुर्ग में नियंत्रित किया जायेगा। 14, 28 अक्टूबर एवं 11 एवं 25 नवम्बर (प्रत्येक शनिवार) को दुर्ग से 00.45 बजे छुटने वाली 58111 टाटा-ईतवारी पैसेंजर को 30 मिनट दुर्ग में नियंत्रित किया जायेगा।
13, 27 अक्टूबर एवं 10 एवं 24 नवम्बर (प्रत्येक शुक्रवार) को 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ दुर्ग में शुक्रवार समाप्त कर दी जायेगी एवं शनिवार 14, 28 अक्टूबर एवं 11 एवं 25 नवम्बर को दुर्ग से ही 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू बनकर दुर्ग से रवाना होगी। 13, 27 अक्टूबर एवं 10 एवं 24 नवम्बर (प्रत्येक शुक्रवार) को 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को दुर्ग में शुक्रवार समाप्त कर दी जायेगी एवं शनिवार 14, 28 अक्टूबर एवं 11 एवं 25 नवम्बर को दुर्ग से ही 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू बनकर रवाना होगी। इसी प्रकार डाउन लाइन में प्रभावित होने वाली गाडिय़ों में 06, 20 अक्टूबर एवं 03 एवं 17 नवम्बर को ईतवारी से 21.30 बजे छुटने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर 02.00 घंटे देरी से रवाना होगी।