टेक आफ करते ही पायलट को महसूस हुई तकनीकी खराबी
रायपुर।
 रायपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरते ही इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी से फ्लाईट को आनन-फानन में ही वापस रायपुर एयरपोर्ट में लैंड कराया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है। इंडियो की विमान कल रात 11 बजकर 15 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरी। विमान के टेक आफ करते हुए पायलट को विमान में कुछ तकनीकी खराबी महसूस हुई।

इसके बाद पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान में आई तकनीकी खराबी बताई और वापस एयरपोर्ट में लैंड करने की अनुमति मांगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एटीसी ने भी एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग की अनुमति दी और एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग की तैयारी कर ली गई। कोलकाता के लिए रायपुर से करीब 160 यात्रियों को लेकर उड़े इंडिगो के इस विमान ने अनुमति मिलते ही वापस रायपुर एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग की। इधर विमान के अचानक वापस रायपुर में उतरने का कारण जानकर यात्रियों की हालत भी खराब हो गई थी, लेकिन विमान के सुरक्षित उतर जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।
 इधर कोलकाता जाने के लिए विमान में सवार यात्रियों ने तत्काल दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था किए जाने की मांग करते हुए खूब हंगामा किया। इसके बाद रात 3 बजे की फ्लाइट से यात्रियों को कोलकाता भेजने का आश्वासन दिया गया, इसके बाद यात्रियों ने हंगामा बंद किया।